एमपी, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यो में भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली । देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश, यूपी, राजस्थान व गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश में बना दबाव क्षेत्र पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी इलाके में आगे बढ़ रहा है। इसके असर से पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह यूपी, राजस्थान और गुजरात में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार उक्त राज्यों के कुछ इलाकों में बाढ़ के भी हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक 23 और 24 तारीख को पश्चिम राजस्थान में, पूर्वी मध्य प्रदेश में 23 से 26 अगस्त तक, 23 तारीख को पश्चिमी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में कई स्थानों पर भारी बारिश होगी। 23 और 24 अगस्त को ओडिशा, गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ में भी 23 अगस्त को, छत्तीसगढ़ में 25 और 26 अगस्त को व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के साथ बिजली गिरने की संभावना है।