हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में 20 जून तक मानसून पहुंचने के आसार हैं। इससे पहले प्री मानसून बौछारें गिरने की संभावना है। प्रदेश में दो दिन भारी बारिश व अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 15 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश की संभावना है। 18 जून तक प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में बारिश जारी रहने की संभावना है। 16 व 17 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 15 जून को भी अंधड़ चलने का अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, मंगलवार सुबह से शिमला समेत अन्य भागों में मौसम साफ बना रहा। आज भी एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।