दिल्ली सहित इन राज्यों में लू चलने की संभावना
भीषण गर्मी से झुलस रहे उत्तर भारत को जल्द ही इसके प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 और 15 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ दो बार सक्रिय होगा, जिससे 13 से 17 अप्रैल के बीच वर्षा हो सकती है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य बीते कई दिनों से हीट वेव की चपेट में हैं। दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में आज यानी मंगलवार को भी हीट वेव की स्थिति रहेगी, जबकि कल से दिल्ली पंजाब व हरियाणा में हीट वेव से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, तमिलनाडु, केरल, असम और आस-पास के इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है।
हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब को झुलसाने के बाद 12 अप्रैल की रात पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की उम्मीद है। दूसरी बार यह 15 अप्रैल के आसपास सक्रिय हो सकता है। इससे 13 से 17 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश, धूल भरी आंधी और हल्की गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल की रात तक पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। बारिश के लिए ये बदलाव अनुकूल माहौल तैयार करेंगे।