जयगुरूदेव आश्रम पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई को
इन्दौर । तेजाजी नगर स्थित ग्राम मिर्जापुरा जयगुरूदेव आश्रम में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। गुरू पूर्णिमा महोत्सव के लिए अभी से अनुयायी और आश्रम के सेवादार तैयारियों में जुट गए हैं। जयगुरूदेव आश्रम पर होने वाले इस महोत्सव में शहर के अनुयायियों के साथ-साथ अन्य शहरों के गुरू भक्त भी आश्रम पर जुटेंगे।
जयगुरूदेव आश्रम अध्यक्ष चतरसिंह राजावत, छोटेलाल जायसवाल एवं मोहन सलवारिया ने बताया कि तेजाजी नगर स्थित ग्राम मिर्जापुर आश्रम में गुरू पूर्णिमा महोत्सव बुधवार 13 जुलाई को सुबह 8 बजे पूजन के साथ मनाया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में गुरू भक्त शामिल होकर बाबा जयगुरूदेव के दर्शन, पूजन के साथ ही सत्संग का लाभ लेंगे। तेजाजी नगर स्थित ग्राम मिर्जापुर में होने वाले इस महोत्सव में गुरू भक्त अभी से ही आश्रम की तैयारियों में जुटकर आश्रम को सजाने-संवारने के कार्य में जुटे हुए हैं। जयगुरूदेव आश्रम पर होने वाले इस महोत्सव में इन्दौर, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अनुयायियों के साथ-साथ अन्य कई शहरों के गुरू भक्त भी इसमें शामिल होने आ रहे हैं। जयगुरूदेव आश्रम से जुटे योगेश बोबड़े ने बताया कि जय गुरूदेव आश्रम में महोत्सव की शुरूआत सभी अनुयायी और गुरू भक्तों द्वारा बाबा जयगुरूदेव की कुटिया और उनके दर्शन-पूजन के साथ होगी। सुबह 12 बजे से अनुयायियों द्वारा ध्यान, सुमिरन एवं भजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं दोपहर में प्रवचनकार सभी अनुयायियों को बाबा जयगुरूदेव के बताए हुए मार्ग पर चलने, शाकाहार अपनाने, हिंसा न करने जैसे विषयों पर सभी को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे से सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी आश्रम परिसर में ही किया जाएगा।