सोना व चाँदी हुए सस्ते
सर्राफा बाजारों में सोने की चमक जहां कम हुई है, वहीं चांदी मंगलवार के भाव के मुकाबले नरम पड़ी है। शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब 5598 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 20120 रुपये सस्ती है। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 222 रुपये सस्ता होकर 50656 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 209 रुपये गिरकर 55888 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52175 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 57564 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 63321 रुपये में देगा।18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37992 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ 39141 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43044 रुपये का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 29634 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30523 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33575 रुपये का पड़ेगा।