गौतम गंभीर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, आप सरकार को घेरा
उज्जैन । पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सोमवार को भगवान महाकाल के दर्शन किए। मीडिया से चर्चा में उन्होंने पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा। कहा कि अगर वहां की सरकार खालिस्तान समर्थकों को सहयोग करेगी, तो देश के लिए ठीक नहीं होगा। गौतम गंभीर सोमवार सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां गर्भगृह में जाकर भगवान का पूजन-अभिषेक किया। उनके साथ स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया भी थे। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने गौतम गंभीर को स्मृति चिह्न और प्रसाद दिया। गंभीर ने कहा कि वे दोबारा फिर दर्शन करने महाकाल मंदिर आएंगे।
सीमा से लगा राज्य, इसलिए चिंता
मीडिया से चर्चा करते हुए गंभीर ने कहा कि पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार खालिस्तान समर्थकों को सहयोग करती है तो ये देश के लिए ठीक नहीं होगा। बता दें आप नेताओं पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि पार्टी नेता इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज करते आए हैं। गंभीर ने कहा कि उन्होंने महाकाल से जलकल्याण की प्रार्थना की है।