भारत-बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच ग्वालियर में, महाआर्यमन सिंधिया बोले- दादा जी का सपना पूरा हुआ
ग्वालियर । ग्वालियर अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ठीक 14 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसको लेकर बीसीसीआई ने वर्ष 2024-25 के होम कैलेंडर में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव में ग्वालियर को बांग्लादेश-भारत के बीच होने वाले मैचों में से पहले 20 20 मैच की मेजबानी मिली है यह मैच सीरीज का पहला मैच होगा जो 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। दरअसल, जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने जय विलास पैलेस स्थित अपने महल में जीडीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों पर चर्चा की और मीडिया से भी बातचीत की। सिंधिया ने कहा कि क्रिकेट के साथ मध्यप्रदेश का रिश्ता बहुत गहरा है। उसी का नतीजा है कि यहां इंडिया-बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। इसके लिए मैं जीडीसीए और एमपीसीए के पदाधिकारियों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनकी पूरी टीम ने हमेशा हमे सहायता दी है, सदैव हमारे साथ चली है। सिंधिया ने कहा कि मैं जयशाह को भी धन्यवाद देना चाहूंगा, जो एमपीएल में यहां आए भी थे। एमपी की जनता चाहती थी कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच यहां नए स्टेडियम में हो और यह इच्छा पूरी हुई।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी एक्स पर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समस्त ग्वालियर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्विटर एक्स पर लिखा है कि 14 वर्ष के इंतजार के बाद शहर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ग्वालियर) में आयोजित होने वाला यह T20 मैच निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा। साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई शक्ति देगा।