उज्जैन में संभाग आयुक्त कार्यालय में लगी आग
उज्जैन । कोठी स्थित संभागीय कार्यालय परिसर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। धुआं निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कुछ रिकार्ड जले हैं। माधव नगर पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह कोठी स्थित पुराने कलेक्ट्रेट भवन में लगने वाले संभाग आयुक्त कार्यालय के पास कमरे में आग लग गई। आग से वहां रखा कुछ रिकार्ड जल गया। धुआं निकलते देखकर लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। जिस पर तत्काल आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका है कि शार्ट सर्किट के कारण आगजनी हुई है। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हुई। बता दें कि कोठी के समीप बने नए भवन में कलेक्टर कार्यालय तो स्थानांतरित हो चुका है, लेकिन संभागायुक्त कार्यालय पूरी तरह स्थानांतरित नहीं हुआ है। उसके कारण अभी कुछ सामान व रिकार्ड वहीं पर रखा हुआ था।
पहले भी लग चुकी है कोठी पर आग
कोठी के प्रशासनिक कार्यालय में पहले भी आग लग चुकी है, जिसमें अनेक रिकार्ड जलकर खाक हो गए थे। अधिकारियों ने आग लगने के मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे। मगर जांच में क्या निकला इसका पता तक नहीं चला है। सोमवार को एक बार फिर आग लगने से कई सवाल खड़े हुए हैं।