अहमदाबाद में बच्चों के अस्पताल में लगी आग
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि घटना के समय 13 बच्चों समेत करीब 60-70 लोग बच्चों के अस्पताल में थे। अधिकारी ने बताया कि घटना के समय एनआईसीयू में भर्ती तीन शिशुओं और 10 बच्चों सहित 70 लोगों को बचा लिया गया है।गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में शनिवार को आग लगने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बच्चों का अस्पताल है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में तीन बच्चों समेत 70 लोगों को बचा लिया गया है।दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, दोपहर में शहर के परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कॉम्प्लेक्स में आग लग गई थी। घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर आग बुझाने के लिए गाड़ियां पहुंची। उन्होंने बताया कि आग के कारण पूरे परिसर में धुआं फैल गया था। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित एक अकाउंटिंग फर्म के सर्वर रूम में लगी थी।