ट्रेंड में आईं IAS-IPS पर बनीं फिल्मे
f यूपीएसई बैच 2015 की टॉपर आईएएस टीना डाबी इस वक्त सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी दूसरी शादी। आईएएस टॉपर टीना डाबी अपने पहले पति अतहर खान से तलाक लेने के सात महीने बाद आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी करने जा रही हैं। टीना डाबी और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को होगी और 22 अप्रैल को जयपुर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। इस बीच बॉलीवुड की उन फिल्मों की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है, जो IAS और IPS अधिकारियों पर बनी हैं। तो चलिए जानते हैं कि बॉलीवुड में कौन-कौन सी फिल्में इस विषय पर बन चुकी हैं of 5
ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी... गाने से तमाम दिल टूटे आशिकों को प्राेत्साहित करने वाली फिल्म शादी में जरूर आना एक रोमांटिक ड्रामा है। इसमें राजकुमार राव और कृति खरबंदा ने अहम भूमिकाएं निभाईं। राजकुमार राव की यह फिल्म आईएएस की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में सत्तू (राजकुमार राव) और आरती (कृति खरबंदा) की शादी तय हो जाती है, लेकिन आरती पढ़ाई करके ऑफिसर बनना चाहती है और वह शादी के दिन घर छोड़कर भाग जाती है। IAS की जिंदगी, PCS से मोहब्बत और रिलेशनशिप की कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी