सोशल मीडिया पर फैन्स की आईपीएल 2022 को स्थगित करने की मांग उठने लगी
दिल्ली की टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2022 को स्थगित करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं, टीम डॉक्टर समेत कुछ स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल को कैंसिल करने की मांग तेज हो गई है।
सोशल मीडिया यूजर्स मुंबई और चेन्नई को जोड़कर मीम शेयर कर रहे हैं। इन यूजर्स का मानना है कि मुंबई और चेन्नई के फैन्स ही आईपीएल स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। दोनों ही टीमें इस सीजन बुरा परफॉर्म कर रही हैं। ऐसे में इनके फैन्स लीग को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। अंक तालिका में मुंबई की टीम फिलहाल 10वें और चेन्नई की टीम नौवें नंबर पर है। मुंबई की टीम अब तक छह के छह मैच हार चुकी है। वहीं, चेन्नई ने छह में से पांच मैच हारे हैं।आईपीएल 2022 पर कोरोना का खतरा एक बार फिर मडंराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उनका सीटी वैल्यू 17 है, जिसे गंभीर माना जा रहा है। मार्श के अलावा टीम डॉक्टर साल्वी, एक सोशल मीडिया स्टाफ और तीन होटल स्टाफ भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।