एलिना स्वितोलिना देश की मदद के लिए जुटा रहीं धन
विंबलडन में खेल रहीं यूक्रेन की महिला टेनिस खिलाड़ी पुरस्कार में मिलने वाली राशि को देश और अपने पीड़ित परिवार के लिए दान कर देंगी। वहीं, 40वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना गर्भवती होने के बाद भी देश की मदद के लिए धन एकत्र करने में लगी हैं।29वीं वरीयता प्राप्त अन्हेलिना कलिनिना दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। पहले दौर की जीत के लिए कलिनिना को 75.50 लाख रुपये की राशि मिलेगी। वहीं दूसरे दौर में वह जीत जाती हैं तो उनको 1.15 करोड़ रुपये मिलेंगे। कलिनिना ने कहा कि वह अपनी पुरस्कार राशि से परिवार की मदद करेंगी।सोमवार को रूस ने इरपिन के कीव उपनगर स्थित उनके घर पर बमबारी की थी। हालांकि उनके माता-पिता सुरक्षित हैं। पहले राउंड में ब्रिटेन की जॉडी बुरीज को हराने वाली सुरेंको ने कहा, हमें आप सबकी मदद की जरूरत है |एलिना स्वितोलिना गर्भवती हैं। वह फ्रांस के टेनिस स्टार गाएल मोंफिल्स के बच्चे की मां बनने वाली हैं। गर्भवती होने की वजह से वह टेनिस टूर्नामेंट भले ही नहीं खेल रही हों लेकिन रूस के खिलाफ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन की मदद के लिए वह धन एकत्रित करने में जुटी हुई हैं।