इंदौर से इंडिगो की आठ उड़ानें निरस्त, परेशान हुए यात्री
इंदौर । देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यात्रियों के लिए रविवार का दिन मुश्किल भरा रहा। दरअसल, उड़ान कंपनी इंडिगो ने इंदौर आने-जाने वाली आठ उड़ानों को निरस्त कर दिया। यह उड़ानें देश के प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से आने और जाने वाली थीं। वहीं कंपनी इसके लिए कोई ठोस वजह भी नहीं बता सकी। हालांकि कंपनी ने रिबुकिंग और रिफंड का विकल्प दिया था। प्रबंधन के अनुसार इंडिगो की उड़ानें निरस्त की गई हैं। कंपनी ने इनको निरस्त करने के लिए आपरेशनल कारणों की बात कही है। सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने उड़ानों को निरस्त किया है। कंपनी ने यात्रियों को दूसरी उड़ानों में शिफ्ट करने के साथ ही रिफंड या रिबुकिंग का विकल्प भी दिया था। कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया। उनका कहना था कि हमारी आगे की उड़ानें हैं। एयरलाइंस को ऐसा नहीं करना चाहिए। इंडिगो बीते कई दिनों से लगातार उड़ानें निरस्त कर रही है।
यह उड़ानें रहीं निरस्त
दिल्ली से आने वाली- सिक्सई 5042
दिल्ली जाने वाली - सिक्सई 5008
बेंगलुरु से आने वाली - सिक्सई 959
बेंगलुरु जाने वाली - सिक्सई 6402
हैदराबाद जाने वाली - सिक्सई 6916
हैदराबाद से आने वाली - सिक्सई 621
मुंबई जाने वाली - सिक्सई 6598
मुंबई से आने वाली - सिक्सई 843
1 अगस्त से 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट, रनवे का काम पूरा, डीजीसीए से मिली अनुमति
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 1 अगस्त से 24 घंटे खुला रहेगा। रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच भी यहां विमान आ-जा सकेंगे। प्रधानमंत्री के नए विमान के लिए रनवे के टर्नपैड बनाने का काम पूरा हो गया है। डीजीसीए ने अनुमति दे दी है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री का विमान प्रैक्टिस फ्लाइट के रूप में इंदौर आया था, लेकिन बिना उतरे ही रनवे के करीब तक आकर वापस उड़ गया था। यह विमान रनवे पर उतर तो सकता है, लेकिन रनवे के आखरी छोर पर जाने के बाद यूटर्न लेकर टर्मिनल तक आने के लिए वहां बने टर्नपैड की चौड़ाई कम है। इसे देखते हुए टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ाई गई है। टर्नपैड की चौड़ाई चार मीटर तक बढ़ाने का काम 27 मार्च की रात से शुरू हुआ था। इसलिए रात 11 से सुबह 6 बजे की बीच उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। काम को पूरा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय तय किया गया था जो पूरा हो गया है।