जोकोविच सर्बिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए
शीर्ष वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविच लगातार दो जीत के साथ सर्बिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन 22 साल के मियोमीर केसमेनोविच को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। इस साल अपना महज छठा मैच खेल रहे 34 साल के जोकोविच पहला गेम हार गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने वापसी की। निर्णायक सेट में उन्होंने अंतिम चार गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक की पर यह हमवतन सर्बियाई खिलाड़ियों पर लगातार दसवीं जीत है। अंतिम बार 2012 में मैड्रिड में जेनको टिप्सेरेविच से हारे थे। जोकोविच ने बुधवार को सर्बिया के ही लासलो जेरे को हराया था। उन्होंने मजाक में कहा कि शुक्र है सेमीफाइनल में कोई सर्बियाई खिलाड़ी नहीं है।
अब जोकोविच की टक्कर तीसरी वरीयता के करेन खाचनोव से होगी जिन्होंने ब्राजीली क्वालिफायर थियागो मोंटेरियो को 7-5, 6-4 से हराया। अन्य मैच में रूस के आंद्रे रूबलेव ने जिरि लेहेका को 4-6, 7-6, 6-2 से और फैबियो फोगनिनी ने अलजाज बेडेने को 6-2-6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।