एटीपी के रैंकिंग नहीं देने पर जोकोविच ने किया समर्थन
दुनिया के एक नंबर के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विम्बलडन के परिणामों को लेकर एटीपी की ओर से रैंकिंग नहीं देने का फैसला सही है। हालांकि, इस निर्णय से जोकोविच के नंबर 1 स्थिति पर पकड़ प्रभावित होगी।शुक्रवार को एटीपी और डब्ल्यूटी महिला टूर ने घोषणा की थी कि वह विम्बलडन में किसी भी मैच के परिणाम के लिए खिलाड़ी को रैंकिंग नहीं देंगे। एटीपी प्रबंधन के साथ जोकोविच का पहले विवाद रहा है, लेकिन यहां पर इस सर्बिया के खिलाड़ी ने समर्थन करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि एटीपी पुरुष ने यह कदम उठाया है। एटीपी ने कहा कि 2021 के विम्बलडन में रैंकिंग अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ी के रिकॉर्ड को हटा दिया जाएगा।
सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक ने विंबलडन में रूस और बेलारूस खिलाड़ियों के प्रतिबंध के फैसले को एक गलती कहा है। उन्होंने विंबलडन के आयोजकों को आलोचना करते हुए कहा कि यहां पर संवाद की कमी दिख रही है।