विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर से गिरावट आई है। 22 अप्रैल को समाप्त हुए सताह में 3.271 अरब डॉलर की कमी के साथ फॉरेक्स रिजर्व घटकर 600.423 अरब डॉलर रह गया। यह लगातार सातवीं बार है जबकि इसमें गिरावट दर्ज की गई है।आरबीआई की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार इससे पिछले यानी 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 31.3 करोड़ डॉलर की कमी आई थी और यह कम होकर 603.694 अरब डॉलर पर आ गया था। गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा भंडार में आई इस गिरावट के लिए प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का कम होना है, जो कि मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती हैं। 22 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में एफसीए में 2.835 अरब डॉलर की गिरवट आई है और यह घटकर 533.933 अरब डॉलर पर आ गया है।