श्रीलंका से लौंग की आवक थमी
इंदौर । श्रीलंका में बिगड़ते हालात के कारण वहां बुधवार को इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। लौंग के प्रमुख उत्पादक केंद्र श्रीलंका, जंजीबार, मेडागास्कर, इंडोनेशिया हैं। बीते समय से लागू आपातकाल के बाद अब श्रीलंका में कारोबार भी ठप पड़ गया है। जनता सड़कों पर आ गई और राष्ट्रपति भवन पर जनता ने कब्जा कर लिया है। इसके चलते श्रीलंका से पिछले लंबे समय से आवक नहीं हो रही है। वहीं जंजीबार, मेडागास्कर, इंडोनेशिया में लौंग की फसल कमजोर बताई जा रही है जिसके चलते भारतीय बाजारों में लौंग में स्टाकिस्टों की पकड़ मजबूत होती जा रही है।इंदौर में फिलहाल बादाम 570 से 580 बेस्ट 630-645 रुपये प्रति किलो बोली गई। नारियल में लोकल के साथ ही बाहरी मांग जोरदार रहने से भाव मजबूती पर टिके रहे। नारियल 120 भरती 1650-1700, 160 भरती 1900-1950 200 भरती 2000-2050 250 भरती 2100- 2150 रुपये प्रति बोरी के भाव रहे। शकर 3520-5350 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई। शकर की आवक सात गाड़ी की बताई गई।