मुख्यमंत्री ठेला चलाकर जुटाएंगे खिलौने
इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार को देवी अहिल्या की जयंती इंदौर गौरव दिवस पर इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इंदौर आने के बाद शाम 5 बजे सबसे पहले एरोड्रम रोड स्थित नरसिंह वाटिका में कोविड महामारी के दौरान मृत अभिभावकों के अनाथ बच्चों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद आंगनवाड़ियों को सुदृढ़ बनाने के लिए लोधीपुरा में जनसहयोग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लोधीपुरा से नरसिंह बाजार और शीतला माता बाजार के बीच ठेला चलाकर आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाएंगे। मुख्यमंत्री शाम 7 बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे और इंदौर गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।गौरव दिवस पर नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर यातायात विभाग ने पार्किंग का प्लान तैयार किया है। कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को विभिन्ना श्रेणी के पास दिए गए हैं। उसके अनुसार ही अधिकारियों ने पार्किंग का प्लान तैयार किया है। पासधारक वाहन अपने निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़े करें। वीआइपी पार्किंग के पास वाले वाहन चालक एसबीआइ परिसर और रेसीडेंसी गेट नंबर दो तथा जिमखाना में पार्किंग कर सकेंगे। वीआइपी पासधारक वाहन चालक जीपीओ, एसबीआइ बैंक तिराहा और व्हाइट चर्च की ओर से मेडिकल टी होकर जिमखाना पार्किंग में जा सकेंगे। गेट नंबर दो व तीन के पासधारक स्टेडियम के सामने डेंटल कालेज परिसर में वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे। गेट नंबर पांच व छह के पासधारक मेडिकल कालेज के सामने सीपीडब्ल्यूडी बंगले के मैदान में वाहन खड़े कर सकेंगे।