मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, नीम और करंज के पौधे लगाए
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शोभा देवी सामाजिक सेवा समिति के प्रतिनिधियों के साथ बरगद, नीम और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति द्वारा अनाथ बेटियों को गोद लेकर उनका पालन-पोषण करने की सराहना की। पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह रावत तथा समिति सदस्य सुश्री तृप्ति, श्री प्रशांत मिश्रा, श्री संदीप सत्य और श्री प्रकाश समाधिया भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
समिति ऐसी बेटियों को गोद लेती हैं, जिनके माँ-बाप इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसी 67 बेटियों का पालन-पोषण समिति द्वारा किया जा रहा है। अभी तक 24 बेटियों के विवाह भी कराए जा चुके हैं। समिति गोद ली गई बालिकाओं के लालन-पालन में सहयोग करती हैं। साथ ही बेटियों के भोजन, पठन-पाठन और जीवन-यापन के लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई, कम्प्यूटर संबंधित प्रशिक्षण भी दिलाया जाता है। समिति द्वारा दिव्यांग, असहाय, गरीब वृद्धों को भी सहयोग किया जाता है।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए पौधों में बरगद का धार्मिक महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। करंज का पौधा आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। इसका उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है।