मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, पीपल और बादाम का पौधा लगाया
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गंगा परिवार मुरैना और ओम साईंनाथ जन सेवा समिति, भोपाल के कार्यकर्ताओं के साथ श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम, पीपल और बादाम के पौधे लगाए।
जन सेवा समिति के श्री प्रमोद सिंह जायसवाल ‘ओम’, श्री कौशल शिवहरे, श्री राहुल राय, श्रीमती दीपिका जायसवाल, श्री शैलेंद्र तिवारी और श्री वीरेंद्र शर्मा तथा गंगा परिवार मुरैना के सर्वश्री रामलखन यादव, ऋषि यादव, दीवान सिंह, नीरज सिंह राजपूत, सुनील किरार, रामकेश यादव, नरेन्द्र सिंह, अशोक यादव, कमल धाकड़, सूरज यादव, बनवारीलाल, बज्र सिंह धाकड़, गोविन्द सिंह, प्रीतम सिंह और जनरेल सिंह पौध-रोपण में शामिल हुए।
ओम साईंनाथ जनसेवा समिति द्वारा प्रति वर्ष बड़ी संख्या में पौध-रोपण किया जाता है। साथ ही संस्था जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने, वित्तीय साक्षरता देकर जन-धन खाते खुलवाने, पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने और शिक्षा तथा रोजगार के संबंध में विद्यार्थियों और युवाओं को मार्गदर्शन देने जैसी गतिविधियों में संलग्न है। गंगा परिवार मुरैना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियाँ भी संचालित करता है।
पौधों का महत्व
आज लगाए गए पीपल पर्यावरण शुद्ध करने वाला छायादार वृक्ष है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। बादाम एक मेवा है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं।