मुख्यमंत्री चौहान ने बरगद, नीम और केसिया के पौधे रोपे
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी पार्क में केसिया, बरगद और नीम के पौधे रोपे। पौध-रोपण के साथ ही सभी ने श्रमदान भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ गुलमोहर जी - वन भगिनी मंडल संस्था की सदस्य श्रीमती इंद्राक्षी अमर, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती नीता ठाकुर, श्रीमती स्मिता नंदी और श्रीमती गीता रावत ने भी पौधे लगाए। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार श्री रविंद्र जैन, श्रीमती ममता जैन, श्री अविचल जैन, श्रीमती हिमानी जैन, श्री दिनेश जैन और श्री अमित जैन ने भी पौधे लगाए। पौध-रोपण में परिवार के सदस्यों ने नन्हे शिशु विभान को भी साथ लाकर पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभान को आशीर्वाद दिया।
पौधों का महत्व
बरगद का धार्मिक औषधीय महत्व है। आयुर्वेद के अनुसार बरगद की पत्तियों, छाल आदि से कई बीमारियों का इलाज संभव है। इसका काढ़ा बनाकर पीने से इम्युनिटी बढ़ती है। इसी तरह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को औषधि के रूप में जाना जाता है। केसिया जावानिका की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।