उदयपुर हत्याकांड के विरोध में कल छत्तीसगढ़ बंद
रायपुर | राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर इस बंद का आह्वान किया है। बंद को व्यापारियों व भारतीय जनता पार्टी ने भी समर्थन दिया है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी विश्व हिंदू परिषद के बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। प्रदेश के हिंदूवादी संगठनों और अन्य सामाजिक सगठनों ने इस हत्याकांड का विरोध किया है। विहिप के नेताओं ने कहा है कि उदयपुर की घटना से पूरा देश उद्वेलित है। आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। बजरंग दल संगठन के नेता रवि वाधवानी ने बताया कि 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। उदयपुर में हुई हिंसक घटना के विरोध प्रदेश के विभिन्न संगठनों को समर्थन मिल रहा है। व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का भी साथ उन्हें मिल रहा है। व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरा प्रदेश 2 जुलाई को बंद रहेगा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने स्कूल-कॉलेज को बंद करने की अपील की जा रही है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने सभी जिलों में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। इधर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के इस बंद को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक रायपुर में रखने की जानकरी सामने आई है।