चार्मी कौर एक्टिंग के बाद संभाल रहीं प्रोड्यूसर की गद्दी
चार्मी कौर भारतीय फिल्म अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं। तेलुगू सिनेमा में उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई है। इसके अलावा उन्होंने तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा की भी फिल्में की हैं। यूं तो चार्मी का जन्म 17 मई 1987 में लुधियाना के एक सिख परिवार में हुआ। मगर एक्टिंग और फिल्मों के शौक के चलते उन्होंने पंजाब छोड़ दक्षिण सिनेमा का रुख किया। आज साउथ इंडस्ट्री में उनके नाम का सिक्का चलता है। अपने पूरे करियर में वह 40 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। फिल्म 'मास' (2004), 'अनुकोकुंदा ओका रोजू' (2005), 'लक्ष्मी' (2006), 'पौर्नामी' (2006), और 'राखी' (2006) चार्मी की कुछ शानदार फिल्में हैं। हालांकि अब उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी हैं और प्रोड्यूसर की गद्दी पर काबिज हैं।
चार्मी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है, बल्कि प्रोडक्शन की दुनिया में अपनी काबिलियत साबित की है। वर्ष 2015 में उन्होंने फिल्म 'ज्योति लक्ष्मी' से फिल्म निर्माण की दुनिया में डेब्यू किया। इसके बाद 2017 में पुरी कनेक्ट्स के साथ मिलकर फिल्म 'रोग', 'पैसा वसूल' (2017), 'महबूबा' (2018), 'स्मार्ट शंकर' (2019), 'रोमांटिक' (2021) फिल्म बनाई।
वर्ष 2021 में पुरी जगन्नाध के निर्देशन में चार्मी ने तेलुगू-हिंदी फिल्म 'लाइगर' प्रोड्यूस की, जो इस साल 25 अगस्त को रिलीज होगी। उन्होंने यह फिल्म पुरी कनेक्ट्स और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर बनाई है। इसके अलावा चार्मी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जेजीएम' पर काम कर रही हैं। यह फिल्म 2023 में आएगी और तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज होगी। आखिरी बार फिल्म '10 एंरदुकुल्ल' में एक्टिंग करती नजर आईं थीं। इसके बाद से ही वह फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में हैं। वह पुरी कनेक्ट प्रोडक्शन हाउस की को-फाउंडर भी हैं।