समय से पहले ही खत्म हो सकता है बजट सत्र
रायपुर। राज्य विधानसभा का बजट सत्र निर्धारित समय से पहले ही खत्म हो सकता है। तय कार्यक्रम के अनुसार अभी 25 मार्च तक सदन की पांच बैठकें होनी हैं, लेकिन ज्यादातर कामकाज निपट चुका है। प्रदेश के 13 में से 11 मंत्रियों के विभागों की अनुदान मांगों को चर्चा के बाद पहले ही पारित किया जा चुका है। बाकी बचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों की अनुदान मांगों पर सदन में सोमवार को चर्चा होगी।
सीएम आज पेश करेंगे विनियोग विधेयक
चार दिन की छुट्टी के बाद सोमवार से सदन की बैठक फिर से शुरू होगी। सोमवार को ही मुख्यमंत्री बघेल बतौर वित्त मंत्री विनियोग विधेयक पेश करेंगे। इस पर मंगलवार को चर्चा होगी। अफसरों के अनुसार विनियोग विधेयक बजट की अंतिम प्रक्रिया है। सरकार ने मौजूदा सत्र में दो संशोधन विधेयक पेश किए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ अनधिकृत विकास का नियमितीकरण (संशोधन) विधेयक 2022 और भू-राजस्व संहित (संशोधन) विधेयक 2022 शामिल हैं।