BSP ने जब्त किया कब्जाधारियों सामान
भिलाई इस्पात संयंत्र का नगर सेवा विभाग और प्रवर्तन विभाग अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। बीएसपी के अधिकारियों ने शनिवार को भी सिविक सेंटर मार्केट क्षेत्र में कब्जा करने वाले दुकानदारों के सामान जब्त किए हैं। इससे पहले दुकानें तोड़कर उन्हें समान हटाने की मोहलत दी गई थी।
नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग द्वारा 3 सितंबर को सिविक सेंटर से अवैध कब्जाधरियों हटाने के लिए सामान जब्ती की कार्रवाई की गई। बीएसपी की टीम पूरे दल बल के साथ यहां पहुंची। पुलिस फोर्स के सहयोग से बीएसपी के अधिकारियों ने क्रेन व अन्य मशीनों की मदद से यहां समान हटाने की कार्रवाई की। टीम ने नेहरू आर्ट गैलरी तथा वेजी इंडिया के बगल से लगी 45000 वर्ग फीट जमीन से अवैध कब्ज़ा हटवाया।
बीएसपी ने यहां जेसीबी से 3 महीने कई अस्थाई दुकानों को तोड़ा था। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने सामान हटाने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन, दुकानदारों ने सामान हटाने की जगह यहां फिर से बेजाकब्जा कर लिया था। कई लोग तो अपनी अस्थाई दुकान भी चलाने लगे थे। यह देख अधिकारियों ने उनका समान जब्त करते हुए खाली कराई। बीएसपी ने सम्पदा न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराया था। मामले की सुनवाई के बाद सभी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ डिक्री आदेश पारित हुआ।