लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले टूटे एलआईसी के शेयर
देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेश करने वाली एलआईसी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इसका भाव टूटकर 700 रुपये के नीचे पहुंच गया। विशेषज्ञों की मानें तो कंपनी के शेयरों की कीमत में आने वाले दिनों में और गिरावट देखने को मिलेगी। यहां बता दें कि एंकर निवेशकों का लॉक-इन पीरियड आज खत्म हो रहा है। एंकर निवेशकों के लॉक-इन पीरियड खत्म होने का असर एलआईसी के शेयरों में साफ दिखाई देने लगा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को इसके शेयरों की कीमत चार फीसदी और कम हो गई। बीते नौ कारोबारी सत्रों से लगातार इसके शेयरों का भाव टूटता जा रहा है। यहां बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार तक इसके इश्यू प्राइस से 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी, जो सोमवार को बढ़कर 28 फीसदी तक पहुंच गई।