गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए मंथन
भिलाई। गर्मी में पेयजल संकट से निपटने के लिए निगम प्रशासन ने अभी से अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पंप से पानी खींचने वालों पर नकेल कसने के लिए मंगलवार की सुबह से एक घंटे की बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। वहीं भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने भी सभी जोन आयुक्त व संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वार्डों में कार्यों की मॉनीटरिंग कर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराएं। पंप व बोरवेल का संधारण किया जाए और लीकेज पाइप लाइन को सुधारा जाए। ताकि अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुंच सके।
आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि निगम क्षेत्र के जोन एक से लेकर चार के सभी वार्डों में गर्मी के दिनों में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न न हो। किसी जोन के किसी वार्ड में पेयजल का संकट हो तो उसका त्वरित निदान किया जाए। शहर के चौक-चौराहों व वार्डों में लगे वाटर एटीएम को दुरुस्त किया जाए। आयुक्त ने जोन आयुक्तों को निर्देशित किया कि वे स्वयं क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल समस्याओं का जायजा लें। साथ ही अपने मातहत अधिकारियों को वार्डों में जाकर सतत पेयजल संबंधी मामलों का मॉनीटरिंग करवाएं। अधीनस्थ ठेकेदारों को भी पेयजल लाइन को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।