खरगोन में बोहरा समाज ने पढ़ी ईद की नमाज
इंदौर। दाऊदी बोहरा समुदाय ईद-उल-फितर बड़े उत्साह के साथ मना रहा है। दो साल बाद कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद अब फिर से शहर की 15 मस्जिदों और मरकज में मीठी ईद की खुशी नजर आ रही है। सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अता की गई। इसके बाद एक बार फिर समाज के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई देते नजर आए।
इसके साथ ही पूरे दिन इंटरनेट मीडिया पर बधाई का दौर चल रहा है। स्थानीय लोगों ने आज अपने घरों में रहकर ही नमाज अता की और शांति के लिए प्रार्थना की।जिला प्रशासन ने सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है। घर में नमाज अता करने के बाद बोहरा समाज बिना एक जुट हुए एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, बाजार में इक्का-दुक्का ही दुकानें खुलीं। इसकी वजह यह रही कि पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अलग-अलग बयान दिए गए।