मालवा और निमाड़ की सीटों पर भी अभी से तैयारी


भोपाल । मिशन 2023 को लेकर की जा रही तैयारियों के बीच भाजपा अब उन सीटों पर फोकस करेगी, जिन्हें जीतने में सबसे ज्यादा मुश्किल है। ये सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा चुनाव जीत सकती है। ऐसी 48 सीटें चिन्हित की गई है, जिनके लिए  48 प्रमुख नेताओं से बात की गई है। हालांकि अभी विस्तृत कार्ययोजना नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इन नेताओं को इन सीटों पर अभी से तैयारी करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि गुरूवार को भाजपा के प्रदेश संगठन की अलग-अलग महत्वपूर्ण बैठकें रखी गई थीं, जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सहप्रभारी पंकजा मुंडे, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। एक महत्वपूर्ण बैठक में 40 प्रमुख नेताओं को अलग से बुलाया गया और उन्हें प्रदेश प्रभारी राव, सहप्रभारी मुंडे, वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री हितानंद ने संबोधित किया। इन नेताओं में मंत्री कमल पटेल, हेमंत खंडेलवाल, गोपीकृष्ण नेमा, सुभाष कोठारी, विनोद शर्मा और संभाग के अन्य भाजपा नेता सहित प्रदेश के कद्दावर नेता शामिल थे। दरअसल इस बैठक में 48 कांग्रेसी सीटों पर चर्चा हुई, जहां भाजपा हारती आई है और उसका यहां जीतना मुश्किल होता है। इन सीटों की जवाबदारी इन नेताओं को दी जा सकती है।  अभी इन नेताओं को किसी प्रकार का कोई काम नहीं दिया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इन्हें उस विधानसभा के चुनावी समीकरण, जातिगत और सामाजिक समीकरण, गुण-दोष तथा वर्तमान विधायक के कामकाज को लेकर सर्वे की तरह एक रिपोर्ट तैयार करना है और उस रिपोर्ट के आधार पर फिर अपना काम करना है। जल्द ही इन नेताओं की दूसरी बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विस्तृत कार्ययोजना बताई जाएगी। फिलहाल मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की 96 सीटें हैं, जिसमें से पहले चरण में 48 सीटों पर भाजपा अपनी चुनावी बिछात बिछाने जा रही है।