BitCoin निवेशकों को उतार-चढ़ाव के बीच लगा झटका
बिटकाॅइन के अलावा ईथर के निवेशकों को भी आज झटका लगा है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में भी 2% की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद ताजा कीमतें घटकर 1,113 डाॅलर पर आ गई है।आज एक बार फिर BitCoin की ताजा कीमतें 20 हजार डाॅलर के नीचे आकर ट्रेड कर रही हैं। दुनिया की सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी बिटकाॅइन की ताजा कीमतें पिछले 24 घंटे के दौरान 2% नीचे आकर 19,847 डाॅलर पर ट्रेड कर रही हैं। CoinGecko के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप भी 2% घटकर 942 अरब डाॅलर हो गया है।बिटकाॅइन के अलावा ईथर के निवेशकों को भी आज झटका लगा है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमतों में भी 2% की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद ताजा कीमतें घटकर 1,113 डाॅलर पर आ गई है। हालांकि, दो क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट के अलावा DogeCoin की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। DogeCoin ने पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 1% की छलांग लगाई है।