छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार बनाएगी 'कृष्ण कुंज'
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में 'कृष्ण कुंज' नाम से शहरों में उद्यान बनाने का फैसला किया है। इसे लेकर सियासत गर्मा गई है।भाजपा ने कृष्ण कुंज योजना पर तंज करते हुए कहा कि ये न राम के हैं और न कृष्ण के। रामगमन पथ बनाने में विफल रही बघेल सरकार अब श्रीकृष्ण की शरण में पहुंच गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कृष्ण-कुंज योजना के माध्यम से सांस्कृतिक महत्व के पेड़ों को सहेजने की पहल हो रही है। भावी पीढ़ी को बेहतर कल की ओर ले जाने के लिए यह योजना शुरू की गई है।
सीएम बघेल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की भगवान राम में कोई आस्था नहीं है। राम उसे सिर्फ वोट के लिए याद आते हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति भगवान राम, कृष्ण और शिव से ओत प्रोत है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। साथ ही, प्राकृतिक संसाधनों को सहेजने का कार्य भी सरकार कर रही है। कर्म योगी, ज्ञान योगी, भक्ति योगी के साथ भगवान कृष्ण अर्थशास्त्री भी थे। उन्होंने कृषि से गोपालन को जोड़ा था। हमारी सरकार भी इसी रास्ते पर चल रही है।