अप्रैल की गर्मी ने 122 सालों का रिकार्ड तोड़ा
इस साल मई-जून की गर्मी मार्च अप्रैल में ही आ गई। मार्च महीने में ही गर्मी की शुरुआत हो गई और अप्रैल में तो इसने प्रचंड रूप ले लिया। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में देश के मध्य व उत्तर पश्चिमी हिस्सों में दर्ज किया गया तापमान पिछले 122 सालों में सबसे अधिक रहा। हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश होने की भी संभावना बताई है। मौसम विभाग ने बताया कि मई महीने में दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड,लद्दाख, पंजाब,चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात में सामान्य तापमान होने की संभावना है।