हवाई यात्रा का बढ़ने वाला है खर्च
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है, दरअसल उनका यात्रा खर्च बढ़ने वाला है। तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर विमान ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं। इस साल लगातार दसवीं बार एटीएफ की कीमतों में इजाफा किया गया है। कंपनियों ने इसकी कीमत में पांच फीसदी प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है। देशभर में जहां एक ओर पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर एयर टर्बाइल फ्यूल एटीएफ के दाम में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। रुपये के हिसाब से देखें थे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, सोमवार का जेट फ्यूल की कीमत 6,188 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाई गई है। बता दें नई दरें 31 मई 2022 से लागू होंगी। गौरतलब है कि इससे पहले जेट फ्यूल के दाम मार्च महीने में 18.3 फीसदी और अप्रैल महीने में दो फीसदी की वृद्धि की गई थी।