टीसीएस-इंफोसिस में 90 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
उच्च एट्रिशन रेट का सामना कर रहीं दिग्गज आई कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस ने इस वित्त वर्ष 90000 फ्रेशर्स की भर्ती करने की योजना बनाई है। इसके तहत जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 40000 भर्तियां करेगी, जबकि इंफोसिस ने 50000 नए लोगों को रोजगारी देेने का लक्ष्य निर्धारित किया है।आईटी क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस वित्त वर्ष उन्हें दिग्गज कंपनियों में रोजगार के ढेरों अवसर मिलने वाले हैं। गौरतलब है कि टेलेंट की खोज को लेकर आईटी कंपनियों में इस समय प्रतिस्पर्धा चल रही है। एक ओर जहां नौकरी छोड़ने वाले पेशेवरों की दर में इजाफा हुआ है तो दूसरी ओर कंपनियों ने भर्ती गतिविधियां तेज कर दी हैं। कंपनी छोड़ने वाले पेशेवरों के मामले में टेक कंपनी इंफोसिस सबसे ऊपर है, जबकि टीसीएस भी उच्च एट्रिशन रेट का सामना कर रही है। नौकरी छोड़कर जाने वाले पेशेवरों की संख्या के मामले में इंफोसिस और टीसीएस जहां सबसे आगे हैं, तो वहीं अन्य कंपनियों में इस तरह की हलचलें तेज होती दिखाई दी हैं।