सर्राफा बाजार में 500 करोड़ का हुआ कारोबार
पूरे देश में 15,000 करोड़ रुपये का सोने के आभूषणों का व्यापार होने का भी कुछ व्यापारिक संगठनों ने दावा किया है और 15-20 टन सोना की बिक्री हुई है। कोरोना संक्रमण की वजह से सर्राफा बाजार में छाई मंदी को अक्षय तृतीया ने ऑक्सीजन दिया है। दो साल बाद इस बार आभूषण बाजार की चमक लौटी। दिल्ली के जूलरी बाजारों में खरीदारी का आंकड़ा 500 करोड़ रुपये के पार चला गया। कारोबारियों का कहना है कि इस दौरान करीब 500 किलो सोना बिका है। वहीं, चांदी का करीब 4,500 किलो की बिक्री हुई।