निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 152 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन -
इन्दौर । शिवोदया वेलफेयर सोसायटी की ओर से आनंद नगर चितावद स्थित आनंद परिसर में अग्रसेन महासभा के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। सोसायटी की प्रमुख भावना नितिन अग्रवाल ने बताया कि शंकरा नेत्र हास्पिटल के सहयोग से शिविर में 310 मरीजों का परीक्षण कर उनमें से 152 मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया। इस अवसर पर मृदुल अग्रवाल, महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल पंप, जगदीश बाबाश्री, अरुण आष्टावाले, अजय आलूवाले, प्रमोद बिंदल सहित बड़ी संख्या में सहयोगी बंधु उपस्थित थे। अंत में भावना नितिन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि सोसायटी द्वारा यह सातवां निःशुल्क नेत्र शिविर था। अब तक 950 से अधिक मरीजों का चयन मोतियाबिंद आपरेशन के लिए किया गया है, जिनके आपरेशन शंकरा आई हास्पिटल में प्रख्यात नेत्र चिकित्सकों द्वारा लगातार किए जा रहे हैं।