छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी
रायपुर । मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही यह भी चेतावनी जारी की गई है कि कुछ स्थानों पर अतिभारी वर्षा हो सकती है। रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिला व तहसीलों में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल चुके हैं।राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 265.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में एक जून से 10 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 556.8 मिमी और बलरामपुर जिले में सबसे कम 113.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।