देश में आज से 5 बड़े बदलाव! ATM से लेकर रेलवे टिकट और दूध के दाम तक... सब चेंज

नई दिल्ली: आज से मई महीने की शुरुआत हो गई है और पहली तारीख से ही देश में कई तरह के बदलाव भी लागू हो गए हैं, जिनका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिल सकता है. जी हां. 1 मई 2025 से लागू होने वाले बदलावों पर नजर डालें तो एक तरफ जहां ATM से पैसे निकालना महंगा हो गया है और कैश निकासी पर ज्यादा चार्ज देना होगा, वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. आइए ऐसे ही 6 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं...
पहला बदलाव- ATM से पैसे निकालना महंगा
आज यानी 1 मई 2025 से अगर आप कैश निकालने के लिए ATM मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी थी. ऐसे में पहली तारीख से अगर ग्राहक अपने होम बैंक के एटीएम की जगह किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालते थे तो उन्हें हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये का चार्ज देना होगा। इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा कई बड़े बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर फ्री-लिमिट के बाद ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज की जानकारी भी देनी शुरू कर दी है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये + टैक्स वाला एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क अब 1 मई 2025 से 23 रुपये + टैक्स हो जाएगा। वहीं पीएनबी और इंडसइंड बैंक के एटीएम से कैश निकालने पर 23 रुपये का शुल्क लगेगा।
दूसरा बदलाव- रेलवे ने बदला ये नियम
1 मई 2025 से होने वाला दूसरा बदलाव भारतीय रेलवे से जुड़ा है। दरअसल, रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं और अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होंगे. मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते. वहीं, एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है.
तीसरा बदलाव- 11 राज्यों में आरआरबी योजना
मई के पहले दिन एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, 1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में 'एक राज्य-एक आरआरबी' योजना प्रस्तावित है, जिसे आज से लागू किया जा सकता है. इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. यह बदलाव यूपी, आंध्र प्रदेश, गुजरात, एमपी समेत दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा सकता है.
चौथा बदलाव- अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए
अमूल ने दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. अमूल के दूध उत्पादों की नई दरें आज यानी 1 मई 2025 से लागू हो गई हैं। अमूल के मुताबिक देशभर में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दाम बढ़ाए थे।
पांचवां बदलाव- 12 दिन बैंक अवकाश
अगर आपको मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आरबीआई द्वारा जारी बैंक अवकाश सूची को देखकर ही घर से निकलें, कहीं ऐसा न हो कि आप शाखा में पहुंचें और वहां ताला लगा हुआ पाएं। दरअसल, मई के लिए बैंक अवकाश सूची के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में विभिन्न त्योहारों और आयोजनों के कारण बैंक कुल 12 दिन बंद रहने वाले हैं।
यहां आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को आम लोगों की निगाहें एलपीजी सिलेंडर की कीमत में होने वाले बदलाव पर टिकी रहती हैं, लेकिन पहली मई को तेल विपणन कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, आरबीआई द्वारा लगातार दो बार रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद, कई बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में कमी की थी और कई बैंक मई की शुरुआत में भी एफडी ब्याज दर में कमी कर सकते हैं।