आदिवासी अंचल का भगोरिया अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर : शिवराज सिंह चौहान
अलीराजपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को आलीराजपुर के भगोरिया हाट में शामिल हुए। मुख्यमंत्री यहां आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए और नृत्य दल के साथ थिरके भी। उन्होंने मंच से कहा कि आदिवासी अंचल का भगोरिया अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर माना जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले बलिदानी छीतू सिंह किराड़ की स्मृतियों को ग्राम सोरवा में सहेजा जाएगा। सीएम ने मंच से भगोरिया की बधाई देते हुए कहा कि यहां जो मस्ती देख रहा हूं, वह अरबपतियों-करोड़पतियों की किस्मत में नहीं है। मैं आदिवासी संस्कृति और इन परंपराओं को प्रणाम करता हूं। इससे पूर्व उदयगढ़ के भगोरिया में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज कलाकारी करते हैं, उन्हें मुंबई फिल्मों में चले जाना चाहिए। इस पर किए गए प्रश्न पर सीएम ने कहा- मैं घटिया बातें नहीं करता। वह खुद सलमान और एक अभिनेत्री को बुलाते हैं और इस तरह की बातें करते हैं। कमल नाथ बताएं कि उन्होंने प्रदेश में जारी योजनाओं को क्यों बंद कर दिया।